Bhajan Name- Aaya Baba Ka Bulawa Lyrics ( आया बाबा का बुलावा मैं तो मिलकै आऊंगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Neha Sharma
Bhajan Singer – Om Agarwal & Sheetal Choudhary
Music Lable-
मान जा सेठानी,
मैं तो खाटू जाऊंगा,
आया बाबा का बुलावा,
मैं तो मिलकै आऊंगा ।।
बागा जयपुर से मैं लाया,
मेरे बाबा ने मंगवाया,
रंग केसरिया गुलाबी,
मेरे श्याम के मन भाया,
श्याम दरबार का मैं,
इत्र लगाऊंगा,
आयां बाबा का बुलावा,
मैं तो मिलकै आऊंगा ।।
पेड़े मथुरा से लाऊं,
भोग बाबा को लगाऊं,
बीकानेर की मिठाई,
56 भोग बनवाऊं,
दूध गाय का उसमें,
केसर मिलवाऊंगा,
आयां बाबा का बुलावा,
मैं तो मिलकै आऊंगा ।।
मोगरा चमेली के मैं,
फूल मंगवाऊं,
कमल गुलाब से,
बाबा को सजाऊं,
ओरकैट के फूल,
कोलकाता से लाऊंगा,
आयां बाबा का बुलावा,
मैं तो मिलकै आऊंगा ।।
आया फागुन का मेला,
पिया रंग जमाएंगे,
श्याम दरबार में हम,
धूम मचाएंगे,
डी जे ऊपर नेहा जी के,
भजन बजाऊंगी,
तेरी मानगी सेठानी,
मैं भी खाटू जाऊंगी ।।
मान जा सेठानी,
मैं तो खाटू जाऊंगा,
आया बाबा का बुलावा,
मैं तो मिलकै आऊंगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स