hajan Name- Aaya Mela Shyam Sarkar Ka bhajan Lyrics ( आया मेला श्याम सरकार का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kunal Bathwal
Bhajan Singer -Kunal Bathwal
Music Label-
आया मेला श्याम सरकार का,
आया मेंला श्याम सरकार का,
फागण में होली और धमाल का,
कमाल का,
आया है मेला सरकार का,
आया है मेला सरकार का।।
लहराते निशान चले,
मुख पर श्याम का जयकारा,
श्याम मिलन का हम सब को,
मिला है मौका ये प्यारा,
चलकर नजारा देखें खाटू धाम का.
चलकर नजारा देखें खाटू धाम का.
फागण में होली और धमाल का,
कमाल का,
आया है मेला सरकार का,
आया है मेला सरकार का।।
लाल हरे नीले पिले,
श्याम को रंग लगाना है,
काली कमली वाले को,
रंग बिरंगा करना है,
छाया नशा है श्याम के दीदार का,
छाया नशा है श्याम के दीदार का,
फागण में होली और धमाल का,
कमाल का,
आया है मेला सरकार का,
आया है मेला सरकार का।।
तेरह सीढ़ी के ऊपर,
सुन्दर सा एक बंगला है,
बंगले भीतर होता,
श्याम नाम का हल्ला है,
जादू गजब है श्याम दरबार का,
जादू गजब है श्याम दरबार का,
फागण में होली और धमाल का,
कमाल का,
आया है मेला सरकार का,
आया है मेला सरकार का।।
आया मेला श्याम सरकार का,
आया मेंला श्याम सरकार का,
फागण में होली और धमाल का,
कमाल का,
आया है मेला सरकार का,
आया है मेला सरकार का।।