Bhajan Name- Aaye Aaye Tere Daur Kali Bhajan Lyrics ( आये आये आये तेरे द्वारे काली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajendra Prasad Soni
Bhajan Singer – Rajendra Prasad Soni
Music Lable-
आये आये आये तेरे द्वारे काली
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।
यहाँ कौन मेरा,
मैया तेरे सिवा,
तेरे दर पे है हमने,
अरज डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
मुझको शक्ति मिले,
मुझको मुक्ति मिले,
मेरी भक्ति से मां,
भर दो थाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
मेरी झोली भरो,
अब न देरी करो,
तूने लखि की झोली,
है भर डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
मेरा हो जो मरण,
पाँउ तेरे चरण,
‘राजेन्द्र’ की विनती,
सुनो काली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
आये आये आये तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








