Bhajan Name- Aaye Hai Ghanshyam Sakhi Mai Diwani Hoyi bhajan Lyrics ( आये हैं घनश्याम सखी मैं दीवानी होई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Ashok Das, Raghav Sharma
Bhajan Singer -Lavkush
Music Label-
मुरली बजाने रास रचाने,
आये हैं मेरे श्याम सखी मैं दीवानी होई,
मोर मुकुट सोहे कानो में कुण्डल ,
श्यामल वरन चंद्र मुख मंडल ,
गल में माला भुजा विशाला,
देख के उसका रूप निराला,
मैं तो बिकी बिन दाम सखी मैं दीवानी होई,
आये हैं घनश्याम सखी मैं दीवानी होई ,
मोहनी सूरत बदन कटीला,
है चितचोर ये छैल छबीला ,
नज़रे मिला के दिल को चुरा के,
प्रेम के झूठे ख्वाब दिखा के,
नींदे कर दे हराम सखी मैं दीवानी होई,
आये हैं मेरे श्याम सखी मैं दीवानी होई ,
पाँव में पैजनिया तेरे रुनझुन ,
गूँज उठे जब मुरली की धुन,
लवकुश गायें सबको सुनाएँ,
रघु भी आये सर को झुकाये ,
दास लिखे जो कलाम सखी मैं दीवानी होई,
आये हैं मेरे श्याम सखी मैं दीवानी होई,