Bhajan Name- Aayi Poonam Ki Raat Bade Bhagan Se bhajan Lyrics ( आई पूनम की रात बड़े भागन से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -श्री चित्र विचित्र महाराज जी।
Music Lable-
आई पूनम की रात बड़े भागन से
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।
फिर से बाजेगी उनकी मुरलिया,
छम छम छनकेगी पाँव में पायलिया,
होगी मधुर मधुर बात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।
आई मिलन की स्वर्णिम बेला,
अजर अमर मेरा पिया अलबेला,
मिली प्रेम की सौगात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।
मोतियन मांग सजाऊंगी सजनी,
आई आई रे सखी शरद की रजनी,
तान बंसी बजात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।
महका मधुबन खिल गई कलियाँ,
सज गई ‘चित्र विचित्र’ सब अलियाँ,
आज पकड़ेंगे हाथ बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।
आई पूनम की रात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।