Bhajan Name- Ab Tham Lo Kanhaiya Bhajan Lyrics ( अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pradeep Ashirwad
Bhajan Singer – Ujjawal Singh
Music Lable- Yuki
अब थाम लो कन्हैया,
ये हाथ तुम हमारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया ।।
तर्ज – मुझे इश्क है तुझी से।
मेरा ना कोई साथी,
अपना मुझे बना लो,
रोया बहुत हूँ बाबा,
तुम ही गले लगा लो,
साथी बनो ना मेरे,
दे दो मुझे सहारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया ।।
तुम ना सुनो तो मेरी,
जाके किसे बताऊँ,
आंसू ये मेरे बाबा,
जाकर कहाँ चढ़ाऊँ,
कैसे रुकेगी बाबा,
आँखों की अश्रु धारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया ।।
पापी हूँ मानता हूँ,
अज्ञानी हूँ प्रभुवर,
तेरी शरण में आया,
अपराध को क्षमा कर,
चलता है दर से तेरे,
हम जैसों का गुज़ारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया ।।
करुणा के तुम हो सागर,
करुणा ज़रा दिखाओ,
‘आशीर्वाद’ अपना थोड़ा,
सा तुम भी लुटाओ,
हारे हुओं का बाबा,
तुम ही बनो सहारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया ।।
अब थाम लो कन्हैया,
ये हाथ तुम हमारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








