ajan Name- Baba Mujhe Sapno Me Tera Intizar Hai bhajan Lyrics ( बाबा मुझे सपनो मे तेरा इंतज़ार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajni Gupta
Music Lable-
बाबा मुझे सपनो मे
तेरा इंतज़ार है
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझें सपनो में।।
तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ।
रहमत लुटा कर तुम तो,
मेरे दिल में समा गए,
मेरे दिल में समा गए,
जादू दिखा कर तुम तो,
मेरी दुनिया बना गए,
मेरी दुनिया बना गए,
छोटे से मेरे इस दिल को,
तेरा एतबार है,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझें सपनो में।।
मेरी ज़िन्दगी में आये,
तुम बहार बन कर,
तुम बहार बन कर,
चरणों में जगह दे दी तुमने,
दिलदार बन कर,
दिलदार बन कर,
एक बार गले से लगाओ,
मुझे तेरी दरकार है,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझें सपनो में।।
खाटू वाले तेरी ही तो,
मैं जय जयकार करूँ,
जय जयकार करूँ,
तेरा ही गुण मैं गाउँ,
तेरा ही ध्यान मैं धरूँ,
ध्यान मैं धरूँ,
सेवा में ‘रजनी’ लगा लो,
तुम अपने दरबार में,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझें सपनो में।।
बाबा मुझे सपनो मे,
तेरा इंतज़ार है,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझें सपनो में।।
इसे भी पढे और सुने-












