Bhajan Name- Kabhi Jaldi Jaldi Kabhi Dhire Dhire Bhajan Lyrics ( कभी जल्दी जल्दी कभी धीरे धीरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Aditi Mukherjee
Bhajan Singer – Aditi Mukherjee
Music Lable- Sur Saurabh Industries
कभी जल्दी जल्दी
कभी धीरे धीरे
मेरी शेरावाली माँ,
बदलती तकदीरे।।
तर्ज – हनुमान ने कर दिया काम।
कहते है कोई बदल ना पाता,
है हाथों की रेखा,
पर ये करिश्मा हमने माँ को,
रोज ही करते देखा,
तभी तो ये दुनियाँ,
दीवानी इसकी रे,
मेरी शेरावाली मां,
बदलती तकदीरे।।
दीन दुखी लाखों ही आते,
मैया जी के द्वारे,
बारी बारी से मेरी मैया,
सबके काज संवारे,
यहाँ पर तो भरती,
झोलियाँ सब की रे,
मेरी शेरावाली मां,
बदलती तकदीरे।।
अगर भरोसा सच्चा हो तो,
काम बने एक पल में,
देर उन्ही को लगती जिनके,
शंका रहती मन में,
कहे ‘सोनू’ रखो,
भावना सच्ची रे,
मेरी शेरावाली मां,
बदलती तकदीरे।।
कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,
मेरी शेरावाली माँ,
बदलती तकदीरे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








