Bhajan Name- Achutam Kesawam Krishna Damodaram Bhajan Lyrics ( अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम राम नारायणं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Madhuraa Bhattacharya.
Music Lable-
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।
ये भी देखें – अधरं मधुरं वदनं मधुरं।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं,
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
तुम शबरी के जैसे खिलाते नहीं,
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं,
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं,
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।