Bhajan Name- Badhai Hove Ji Badhai Hove Ji bhajan Lyrics ( बधाई होवे जी बधाई होवे जी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raman Verma
Bhajan Singer – Raman Verma
Music Label-
बधाई होवे जी बधाई होवे जी,
आया उत्सव मेरे बाबा का,
बधाई होवे जी।।
श्याम रंग में बाबा मेरा,
लगता कितना प्यारा है,
हारे का साथी कहलाए,
बाबा श्याम हमारा है,
झूमो गाओ जी झूमो गाओ जी,
आया उत्सव मेरें बाबा का,
बधाई होवे जी।।
जन्म उत्सव आया है,
दुनिया के पालनहार का,
सबके मन की जाने ये,
क्या कहना लखदातार का,
बरसाओ जी रंग बरसाओ जी,
आया उत्सव मेरें बाबा का,
बधाई होवे जी।।
गुण गाए ये रमन तुम्हारा,
और कोई दरकार नहीं,
दरबार हजारों देखे है,
खाटू जैसा दरबार नहीं,
हर्षाओ जी हर्षाओ जी,
आया उत्सव मेरें बाबा का,
बधाई होवे जी।।
बधाई होवे जी बधाई होवे जी,
आया उत्सव मेरे बाबा का,
बधाई होवे जी।।