Bhajan Name-Ae Mere Sanware Bas Tera Intezar Bhajan ( ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sonu Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।
भुला नहीं मैं कभी तुमको,
कैसे भी आए हो पल,
सुख का समय हो सुहाना,
या हो दुःख के बादल,
शायद तुम ही भूलें,
पाकर सबका प्यार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।
बाट निहारूं थारी कबसे,
आंख्या है पथराई,
कद म्हारे घर आवेगा,
काहे सुध बिसराई,
लगता दिल कही नहीं,
रहता बेकरार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।
देके तुझे दिल ये अपना,
माँगा है ये सरकार,
रहना हमारे तुम दिल में,
बनकर के दिलदार,
तू ही हमसफ़र मेरा,
तू ही मेरा प्यार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।
आएगा तू नहीं जबतक,
दरश दिखाने श्याम,
आठों पहर मैं पुकारूँ,
लेके तुम्हारा ही नाम,
आना होगा बेधड़क
एक दिन मेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स