Bhajan Name- Agar Deeno ka Dil Toota Bhajan Lyrics ( अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Krishna Agarwal
Bhajan Singer -Krishna Agarwal
Music Lable- SCI
अगर दीनो का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है ।।
तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।
दीन की झोली में मोहन,
फ़क़्त एक नाम है तेरा,
उसी दम पर चला जाता,
कहीं तो पायेगा डेरा,
तू मालिक है त्रिलोकी का,
दास अदना भिखारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है ।।
जरा सा गौर कर ले तू,
हमारा काम बन जाये
तेरे भंडार में दाता,
कहो क्या फर्क पड़ जाए,
भारी है खान रत्नों से,
फटी झोली हमारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है ।।
अगर फरियाद सुन लोगे,
तो जीवन हस के गुजरेगा,
गुजरने को तो ज्यूँ गुजरी,
गुजारा दास कर लेगा,
‘नंदू’ सुनना या ना सुनना,
श्याम मर्जी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है ।।
अगर दीनो का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स