Bhajan Name- Agar Kash Aisi Karamat Ho Jaye Bhajan Lyrics ( अगर काश ऐसी करामात हो जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Radhika Gargi
Music Lable-
अगर काश ऐसी करामात हो जाए
रूबरू कन्हैया तुमसे बात हो जाए,
रूबरू कन्हैया तुमसें बात हो जाए।।
तर्ज – रब करे तुझको भी।
आज तक ना देखा तुमको,
देखने का चाव है,
तुमको सीने से लगा लूँ,
दिल का ये ही भाव है,
कुछ तो अच्छे कर्मो की,
सौगात हो जाए,
रूबरू कन्हैया तुमसें बात हो जाए।।
बात कुछ तो आप में है,
सारे जग में शोर है,
आपके जैसा कन्हैया,
दूजा ना कोई और है,
हाथों में तेरे मेरा हाथ हो जाए,
रूबरू कन्हैया तुमसें बात हो जाए।।
भक्तो में ना गिनती मेरी,
भक्ति का ना ज्ञान है,
फिर भी भजनों से रिझाने,
का दिया वरदान है,
‘मोहित’ के दिल की पूरी आस हो जाए,
रूबरू कन्हैया तुमसें बात हो जाए।।
अगर काश ऐसी करामात हो जाए,
रूबरू कन्हैया तुमसे बात हो जाए,
रूबरू कन्हैया तुमसें बात हो जाए।।