ऐसा कहते है सब लोग की जादू भरी पद रज है तुम्हारी भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Aisa Kahte Hai Sab Log ki Jadu Bhari Pad Raj Hai Tumhari bhajan Lyrics ( ऐसा कहते है सब लोग की जादू भरी पद रज है तुम्हारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – 
Bhajan Singer -श्री रविन्द्र जैन जी
Music Label-

ऐसा कहते है सब लोग की,
जादू भरी पद रज है तुम्हारी।

दोहा – आज्ञा पायी निषाद ने,
केवट लियो बुलाये,
पर केवट ने राम को,
दी यह मांग सुनाय,
पहले चरण पखारूंगा,
उनकी रज को झाड़ूंगा,
पान करूँगा चरणामृत,
नाव पे तब बैठारूंगा।।

ऐसा कहते है सब लोग की,
जादू भरी पद रज है तुम्हारी,
इस पद रज का स्पर्श हुआ तो,
मौन शिला बनी सुन्दर नारी,
मेरे पास है बस एक नैया,
मेरे पास है बस एक नैया,
सारे कुटुंब की पालनहारी,
नाव बनी यदि नार तो आएगा,
मुझ निर्धन पे संकट भारी,
एक नारी का कठिन है पालन,
कैसे पालूंगा दो दो नारी।।

केवट प्रभु के पाँव पखारन,
हेतु कठौती में जल भर लाया,
पाँव पखार पिया चरणामृत,
फिर प्रभु को नौका में बिठाया,
गंगा पार् पहुँच कर जब,
गंगा पार् पहुँच कर जब,
उतराई देने का अवसर आया,
देने लगी वैदेही अंगूठी,
तो ना में सर केवट ने हिलाया,
देने लगी वैदेही अंगूठी,
तो ना में सर केवट ने हिलाया।।

सुनो मेरी विनती राम सरकार,
राम सरकार सिया सरकार,
नाइ धोबी धीवर केवट,
और लुहार सुनार,
एक दूजे से ले ना मजूरी,
जिनका एक व्यापार,
मैं नदियाँ का केवट,
तुम भवसागर तारणहार,
राम प्रभु मेरी मजदूरी,
तुम पर रही उधार,
आऊं मैं जब घाट तुम्हारे,
आऊं मैं जब घाट तुम्हारे,
कर दीजो बेड़ा मेरा पार,
सुनो मेरी विनती राम सरकार,
राम सरकार सिया सरकार।।

केवट ने जो मांगी उतराई,
मन ही मन प्रण किया रघुराई,
उतराई अवश्य चुकानी है,
ये रामायण श्री राम की,
अमर कहानी है,
ये रामायण श्री राम की,
अमर कहानी है।।

केवट को वचन देकर,
मुस्कुराते हुए विदा लेकर –

सिया सहित वन मार्ग पर,
चल दिए युगल किशोर,
हो लिया संग निषाद भी,
बंधा नेह की डोर।।

सानुज सिया सहित रघुनन्दन,
गंगा जी का करके वंदन,
भरद्वाज के आश्रम आए,
मुनि को विनय प्रणाम जनाए।।

ऋषि ने प्रभु को हृदय लगाया,
अकथनीय परमानन्द पाया,
कुशल पूछ आसन बैठारे,
पद पूजत मुनि भये सुखारे।।

कंद-मूल फल परस कर,
अति प्रसन्न ऋषिराज,
ध्यान ज्ञान जप जोग तप,
सफल भये सब आज।।

कर मुनि से सत्संग प्रभु,
किया तहाँ रेन प्रवास,
तंगला अवस्था में हुआ,
आध्यात्मिक आभास।।

प्रात नहाये पुण्य त्रिवेणी,
सरिता त्रय मुद मंगल देनी,
राम प्रयाग महात्म बखाना,
तीर्थेश्वर यह सरस सुहाना।।

नाम प्रयाग यज्ञ हुए अगणित,
कण कण मंत्रो से अनुगुंजित,
तीर्थेश्वर की महिमा गाकर,
आश्रम में पुनि आए रघुवर।।

सुभाशीष मुनिराज से,
मांग रहे जगदीश,
पूछ रहे वनवास को,
जाये कहाँ मुनीश ?

मुनि बोले तुममें जगत बसा,
तुम विद्यमान सर्वत्र सदा,
तुमको क्या राह सुझानी है,
ये रामायण श्री राम की,
अमर कहानी है,
ये रामायण श्री राम की,
अमर कहानी है।।

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्सश्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्सश्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्सआनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्सश्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्सदुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्सश्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्सश्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्सहमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्सराम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्सखाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्सहनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्सतू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्सविनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्सबाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्सकन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्सबाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्सराज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्सधीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्सशुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्सतेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्सशीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्सउमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्सकथा

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई