Bhajan Name- Aiso Shubh Din Aaj Hai Aayo Lyrics ( ऐसो शुभ दिन आज है आयो सब मिल धूम मचावे है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manisha Hariyana
Bhajan Singer – Pt. Govinda Sharma
Music Lable- Lakhdatar Music&films
ऐसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है,
धूम मचावे है,
ब्रज में धूम मचावे है,
कैसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है ।।
तर्ज – ऐसो चटक मटक सो।
नन्द बाबा तो फुले जावे,
मैया यशोदा लाड़ लड़ावे,
ब्रज की सब ग्वालिन मिलकर,
लल्ला को झूला झुलावे,
कैसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है ।।
ऐसो सुन्दर लाल तो हमने,
कहीं ना जग में दुसरो देख्यो,
चंदा जैसो मुखड़ो जा को,
राधा वल्लभ मेरो,
कैसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है ।।
लाला के दर्शन के काजे,
ऋषि मुनि सब देव पधारे,
रूप देख के धन्य हो गए,
नन्द बाबा के द्वारे,
कैसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है ।।
ऐसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है,
धूम मचावे है,
ब्रज में धूम मचावे है,
कैसो शुभ दिन आज है आयो,
सब मिल धूम मचावे है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








