Bhajan Name- Apna Bana Lo Meri Maa Lyrics ( अपना बना लो मेरी माँ लिरिक्स )
Bhajan Lyric – D Brook
Bhajan Singer – D Brook
Music Lable- Supertone
मैं बालक आया तेरे दरबार में,
खोने लगा तेरी जयकार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ,
मैं बालक आया तेरे दरबार में,
तुझ सा ना कोई संसार में,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ ।।
जब जब गिरा हूं माँ,
तूने ही उठाया है,
भटका हूं जब जब तूने,
रास्ता दिखाया है,
चरणों में तेरे चारों धाम है,
जग में सबसे ऊंचा तेरा नाम है,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ ।।
दुनिया की सारी खुशियां,
तुझसे ही पाई है,
तेरे बिना यह मेरी,
जिंदगी पराई है,
तू ही मेरी भक्ति और पूजा है,
तेरे जैसा नहीं कोई दूजा है,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ ।।
मैं बालक आया तेरे दरबार में,
खोने लगा तेरी जयकार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ,
मैं बालक आया तेरे दरबार में,
तुझ सा ना कोई संसार में,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ ।।
इसे भी पढे और सुने-