Bhajan Name- Apna Banaye Rakhna Bhajan Lyrics ( अपना बनाये रखना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Chaitanya Dadhich
Music Lable- Yuki
अपना बनाया है तो,
अपना बनाये रखना,
हुई गलतियां जो मुझसे,
उनको भुलाये रखना,
अपना बनाया है तो,
अपना बनाए रखना ।।
देखे – इतनी किरपा सांवरे।
तेरा प्यार जो मिला है,
अब ना कोई गिला है,
इस दिल में अपनी सूरत,
प्यारे बसाये रखना,
अपना बनाया है तो,
अपना बनाए रखना ।।
मेरी ज़िन्दगी है तुमसे,
कभी रूठना ना हमसे,
है पागलों की चाहत,
चाहत बनाये रखना,
अपना बनाया है तो,
अपना बनाए रखना ।।
मेरी आखिरी तमन्ना,
ओ सांवरे बिहारी,
चरणों की सेवा मांगू,
इनमे लगाए रखना,
अपना बनाया है तो,
अपना बनाए रखना ।।
अपना बनाया है तो,
अपना बनाये रखना,
हुई गलतियां जो मुझसे,
उनको भुलाये रखना,
अपना बनाया है तो,
अपना बनाए रखना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स