Bhajan Name- Apna To Hai Ek Sahara bhajan Lyrics ( अपना तो हैं एक सहारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajeev Tufani
Music Lable-
अपना तो है एक सहारा,
खाटू वाला श्याम हमारा,
गर्व से हम कहते है,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।
तर्ज – तेरा साथ है कितना प्यारा।
जबसे इसका साथ मिला,
करता नहीं फिकर,
रहता हर पल साथ मेरे,
बनके हमसफ़र,
हम दीनो का नाथ सांवरा,
ले हाथों में हाथ सांवरा,
बदले पल में नज़ारा,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।
आँख मिचोली सुख दुःख ने,
खेला था जमकर,
जबसे पकड़ी श्याम ने,
डोर मेरी कस कर,
थम सी गई है अब हर हलचल,
खुशियों में बीते मेरा हर पल,
जीवन मेरा संवारा,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।
और भला हम क्या चाहें,
इतनी है अरदास,
रखना अपने चरणों के,
हमको हमेशा पास,
है दिल की यही आखरी ख्वाहिश,
हाथ जोड़ के तुमसे गुज़ारिश,
‘कुंदन’ करे तुम्हारा,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।
अपना तो है एक सहारा,
खाटू वाला श्याम हमारा,
गर्व से हम कहते है,
सांवरे की कृपा से,
चले अपना गुज़ारा,
अपना तो हैं एक सहारा।।