Bhajan Name- Apne Premi Ko Sanwariya Kyu Satate Ho Tum Lyrics ( अपने प्रेमी को सांवरिया क्यों सताते हो तुम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – सीमा सिंघल
Bhajan Singer – सीमा सिंघल
Music Lable-
अपने प्रेमी को सांवरिया,
क्यों सताते हो तुम,
क्यों सताते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम ।।
प्यासी निगाहें तेरे,
प्यार को तरसे,
देखू ना तूझे तो पानी,
अंखियो से बरसे,
बोलो मुझसे झूठी बातें,
क्यो बनाते हो तुम,
क्यों बनाते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम ।।
जब तक श्याम मेरे,
देखूं न मैं तुझको,
तब तक चैन कही,
आए नहीं मुझको,
करके मुझसे लाख बहाना,
दूर जाते हो तुम,
दूर जाते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम ।।
धुन तेरी बंशी की,
मुझे भरमाए,
घडी घड़ी याद तेरी,
मुझको सताए,
आके मनमानी कहानी,
क्यो सुनते हो तुम,
क्यों सुनाते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम ।।
मुझसे सही न जाएँ,
तेरी जुदाई,
रह लेते हो कैसे,
मेरे बिन कन्हाई,
मुझको ऐसे मे रूला के,
मुस्कुराते हो तुम,
मुस्कुराते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम ।।
अपने प्रेमी को सांवरिया,
क्यों सताते हो तुम,
क्यों सताते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम,
करके वादा मुझसे मिलने,
क्यों नहीं आते हो तुम ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-