Bhajan Name- Araj Meri Gaur Karo Gopal bhajan Lyrics ( अर्ज मेरी गौर करो गोपाल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhishek Sharma “Madhav”
Bhajan Singer – Sourabh Sharma
Music Label- Sourabh Sharma
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल,
बिलख रहो है.. बिलख रहो है,
तड़प रहो है थारे,
चरणा रो लाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल ll
कुड़ से करमा,
की या सजा है,
थारी भी के ये में रजा है,
हाल होयो इब तो बेहाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल ll
ऐन वकत ना पल्लो झाड़ो,
विपदा की घड़ीया ने टालो,
अंधियारा री थे ही मशाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल ll
मुख मोड़या यू काम सरे ना,
बाता म्हासे क्यों तू करे ना,
मेटया सर सी यो जंजाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल ll
ढलती काया तरस जता ले,
इब तो कालज श्याम लगा ले,
माधव म्हाने आन संभाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल ll
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल,
बिलख रहो है.. बिलख रहो है,
तड़प रहो है,
थारे चरणा रो लाल,
अर्ज मेरी गौर करो गोपाल ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








