Bhajan Name- Arji To Bahut Tere Darbar Padi Hogi bhajan Lyrics ( अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer -Niharika Purohit
Music Label-
|| Khatu Shyam Bhajan || 2025 || Niharika Purohit ||
अर्जी तो बहुत
तेरे दरबार पड़ी होगी
हर जी तो बहुत तेरे
दरबार पड़ी होगी
कैसे कह दू उन में
मेरी अर्जी बड़ी होगी
कैसे कह दू उन में
मेरी अर्जी बड़ी होगी
सांवरिया सांवरिया क्या कहना है
तुमसे
ये सोच के आती हूं
क्या कहना है तुमसे
ये सोच के आती हूं
गम देखे जमाने का
सब भूल ही जाती हु
मेरे जैसे कितनों की
आंखें ये भरी होगी
कैसे कह दू उनमे
मेरी अर्जी बड़ी होगी
तुम दीन के दाता हो
ये भीड़ है दिनों की
तुम दीन के दाता हो
ये भीड़ है दिनों की
अर्जी होगी दर पे
कई साल महीनों की
तू सुन लेगा सबकी
जब उचित घड़ी होगी
कैसे कह दूं उनमे
मेरी अर्जी बड़ी होगी
सांवरिया सांवरिया सांवरिया सांवरिया
तेरी ये मोर छड़ी
सब पे लहराएगी
तेरी ये मोर छड़ी
सब पे लहराएगी
विश्वास है गोलू को
मेरी बारी आएगी
तब तक तेरी चौखट पे
मेरी आंख गड़ी होंगी
कैसी कह दू उनमे
मेरी अर्जी बड़ी होगी
कैसे कह दूं उनमे
मेरी अर्ज बड़ी होगी
कैसे कह दूं उनमे
मेरी अर्जी बड़ी होगी