Bhajan Name- Aur Nahi Kuch Tumse Kahna bhajan Lyrics ( और नहीं कुछ तुमसे कहना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Paritosh Mini
Music Lable-
और नहीं कुछ तुमसे कहना
सेवा में तेरे मुझको रहना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना,
मेरे कान्हां साथ निभाना।।
तर्ज – और नहीं कुछ तुमसे कहना।
तू दाता मैं तेरी पुजारन,
तेरे दर की मैं हूँ भिखारन,
बनना चाहूँ मीरा सी जोगन,
बनना चाहूँ मीरा सी जोगन,
पूरी कर दो मेरी तमन्ना,
पूरी कर दो मेरी तमन्ना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हां साथ निभाना।।
हारे का हो तुम तो सहारा,
तुमसे चलता सबका गुजारा,
दिल से मैंने तुमको पुकारा,
दिल से मैंने तुमको पुकारा,
तुमसे मेरे दिन और रैना,
तुमसे मेरे दिन और रैना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हां साथ निभाना।।
कुछ देखूं प्रभु तुमको देखूं,
छोड़ के मैं सब तुमको देखूं,
जब देखूं तब तुमको देखूं,
जब देखूं तब तुमको देखूं,
और ना देखे कान्हा कुछ ये नैना,
और ना देखे कान्हा कुछ ये नैना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हां साथ निभाना।।
और नहीं कुछ तुमसे कहना,
सेवा में तेरे मुझको रहना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना,
मेरे कान्हां साथ निभाना।।