Bhajan Name- Avege Balaji Saraddha Se Bula Bula bhajan Lyrics ( आवेंगे बालाजी श्रद्धा से बुला बुला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ram Kumar Lakkha
Music Label-
आवेंगे बालाजी
श्रद्धा से बुला बुला
मन की बातें इनसे कर ले
अब ना तू चुप रहना
श्रद्धा से बुला बुला
बाबा के संग प्रेतराज जी
और आवेंगे भैरों
आज तेरे आंगना में खुशियाँ
बरसावेंगे ढेरों
आज तेरे आंगना में खुशियाँ
बरसावेंगे ढेरों
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला
श्री राम और लक्ष्मण के संग
आवे जनक दुलारे
गणपति और गौरा माता जी
आवें शिव भंडारी
गणपति और गौरा माता जी
आवें शिव भंडारी
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला
सिंह सवारी आएगी करके
माता अम्बे रानी
दुख तेरे सब दूर करेगी
वर देगी वरदानी
दुख तेरे सब दूर करेगी
वर देगी वरदानी
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला
जागरण रचने वाले भक्त रे
झूम ले और गा ले
तुझपे मेहर हो जाएगी
अपना जनम बना ले
तुझपे मेहर हो जाएगी
अपना जनम बना ले
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला
मन की बातें इनसे कर ले
अब ना तू चुप रहना
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला
श्रद्धा से बुला बुला