Bhajan Name- Baaje Re Baaje Re Danka Lakhdatar Ka Bhajan Lyrics ( बाजे रे बाजे रे डंका लखदातार का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Surbhi Chaturvedi
Bhajan Singer – Surbhi Chaturvedi
Music Lable-
दोहा – फूलन की चौकी लागि,
फूलन के गुच्छ सोहे,
फूलन की माला,
बिच में कतार है,
फूलन से सज रह्यो,
आज ये दरबार आली,
फूलन की हो रही,
आज ये बहार है।
फूलन के बिच रथ,
चाँद को बिराज रह्यो,
जा की छवि बरनी ना जाए,
अपरम्पार है,
चंदा के रथ पर,
चंदा सो प्यारो मेरो,
साज रह्यो सजनी,
लखदातार है ।
बाजे रे बाजे रे डंका,
लखदातार का,
लखदातार का,
मेरी सरकार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का ।।
चलो रे चलो भैया,
खाटू नगरीया,
वहां बैठ्यो है,
मेरो सांवरिया,
कर रह्यो ध्यान,
तेरे परिवार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का ।।
भाव को भूखो,
मेरो सांवरिया,
सब पर करे,
करुणा की नजरिया,
पाया नहीं पार उस,
पालनहार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का ।।
शान से आवे,
निशान चढ़ावे,
श्याम अपने भक्तों का,
मान बढ़ावे,
कोई नहीं जोड़ उस,
करुणा अवतार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का ।।
पग पग पे ‘बावरी’ को,
तेरा ही सहारा,
हमें डर क्या है जब,
तू है हमारा,
बरस रहा मेघ देखो,
बाबा के प्यार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का ।।
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का,
लखदातार का,
मेरी सरकार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-