Bhajan Name- Baba Ka Bulawa Aa Gaya bhajan Lyrics ( बाबा का बुलावा आ गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shubhita Tiwari
Music Lable-
बाबा का बुलावा आ गया
चल चलिए चल चलिए,
किया श्याम ने कमाल,
दी है मुझको चिट्ठी डाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मुझे उसका संदेसा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
तर्ज – दिल चोरी साडा।
है श्याम की महिमा निराली,
दर आता जो भी सवाली,
जो इसकी महिमा गाये,
उसे भव से पार लगाए,
मेरा दाता शक्तिमान है,
फिर चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
खाटू नगरी तुम जाना,
बाबा के दर्शन पाना,
वहाँ कढ़ी कचौड़ी खाना,
मिलकर के मौज उड़ाना,
भर देता वो भण्डार है,
तो चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
हर संकट आप मिटाये,
वो दीनानाथ कहाये,
बिगड़ी उसकी बन जाए,
जो भी अरदास लगाए,
इस जग में ऊँची शान है,
तो चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
बाबा का बुलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
किया श्याम ने कमाल,
दी है मुझको चिट्ठी डाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मुझे उसका संदेसा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
बाबा का बूलावा आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








