Bhajan Name- Baba Ka Naam Japle Tujhe Aasra Milega Bhajan Lyrics ( बाबा का नाम जपले तुझे आसरा मिलेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Namrata Karwa
Music Lable- Yuki
बाबा का नाम जपले,
तुझे आसरा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जपलें,
तुझे आसरा मिलेगा ।।
दुनिया के रिश्ते नातो में,
ना तेरा कोई अपना,
ये हारे का सहारा,
बस इनका नाम जपना,
सब द्वार बंद होंगे,
ये दर खुला मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जपलें,
तुझे आसरा मिलेगा ।।
कितना छूपा ले दामन,
ये देख सब रहा है,
नेकी बदी को तेरी,
ये हरपल लिख रहा है,
जिस दिन हिसाब लेगा,
उसे क्या जवाब देगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जपलें,
तुझे आसरा मिलेगा ।।
दौलत हो या हुकूमत,
ताकत हो या जवानी,
हर चीज मिटने वाली,
हर चीज आनी जानी,
ये सब गुरुर एक दिन,
माटी में जा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जपलें,
तुझे आसरा मिलेगा ।।
बाबा का नाम जपले,
तुझे आसरा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जपलें,
तुझे आसरा मिलेगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








