Bhajan Name- Baba Ko Dhundhta Hu Bhajan Lyrics ( करे भगत हो आरती भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dipika Anand
Bhajan Singer – Dipika
Music Lable- SCI
जयपुर की हर गली में,
रींगस की हर गली में,
बाबा को ढूंढता हूँ,
खाटू की हर गली में ।।
तर्ज – गोकुल की हर गली में।
खाटू गया तो सोचा,
मंदिर में बैठा होगा,
आते जाते प्रेमी को,
दर्शन वो देता होगा,
गुजरी की हर गली में,
गजरे की हर कली में,
बाबा को ढूँढता हूं,
खाटू की हर गली में ।।
तोरण द्वार में ढूँढा,
श्याम कुंड में ढूँढा,
व्याकुल मन ने श्याम को,
कहाँ कहाँ नहीं ढूँढा,
नरसी की हर गली में,
कर्मा की हर गली में,
बाबा को ढूँढता हूं,
खाटू की हर गली में ।।
कीर्तन में जाके देखा,
भजनो में श्याम होगा,
बनके सहारा अंकित की,
नैया चलता होगा,
श्यामा की हर गली में,
राधा की हर गली में,
बाबा को ढूँढता हूं,
खाटू की हर गली में ।।
जयपुर की हर गली में,
रींगस की हर गली में,
बाबा को ढूंढता हूँ,
खाटू की हर गली में ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








