बाबा का लेके नाम
करोगे कोई काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा।
बाबा में बड़ी है शक्ति
तू करले इनकी भक्ति
कलयुग का देव निराला
गिरतो को इसने संभाला
बाबा का लेकें नाम
करोगे कोई काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा।
जिसने भी नाम लिया है
बाबा ने काम किया है
जिसने भी याद किया है
बाबा ने साथ दिया है
बाबा का लेकें नाम
बाबा का लेके नाम
करोगे कोई काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा।
बाबा में बड़ी है शक्ति
तू करले इनकी भक्ति
कलयुग का देव निराला
गिरतो को इसने संभाला
बाबा का लेकें नाम
करोगे कोई काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा।
कुछ देर भले हो जाए
अंधेर नहीं है यहाँ पर
बाबा जैसा दिलवाला
कोई देव नहीं है यहाँ पर
बाबा का लेकें नाम
करोगे कोई काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा ।
बाबा को याद करेगा
हरदम तेरे पास रहेगा
‘बनवारी’ दिल में बसा ले
बाबा को अपना बना ले
, बाबा का लेकें नाम
करोगे कोई काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा ।
बाबा का लेके नाम
करोगे कोइ काम
काम होगा ही होगा
काम होगा ही होगा।
BHAJAN SINGER-SANJAY MITTAL
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
2 thoughts on “बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स”