Bhajan Name- Baba Mera Sath Nibhane Aayega Bhajan Lyrics ( बाबा मेरा साथ निभाने आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer – Sanjeev Sharma
Music Lable- Khatu Shyam Sarkar
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा,
मेरे बिगड़े काम बनाने आएगा,
हारी बाजी श्याम जिताने आएगा,
बाबा मेरा साथ निभाने आयेगा ।।
तर्ज – दिल का सुना साज।
तोड़ दिया था हालातों ने,
बादल दुख के छाए थे,
रंग नए तब इंद्र धनुष के,
बाबा ने दिखलाए थे,
मेरी हर उलझन को सुलझाने आएगा,
बाबा मेरा साथ निभाने आयेगा,
मेरे बिगड़े काम बनाने आयेगा ।।
श्याम से ऐसा रिश्ता मेरा,
समझना कोई पाया है,
ना कोई बंधन ना कोई बेड़ी,
भाव में बंध के आया है,
हरदम मुझ पे प्यार लुटाने आएगा,
बाबा मेरा साथ निभाने आयेगा,
मेरे बिगड़े काम बनाने आयेगा ।।
कौन मुझे है पूछने वाला,
कौन यहां मुझको जाने,
जिसको श्याम ने मान लिया है,
उसको जग अपना माने,
मुझको मेरी पहचान दिलाने आएगा,
बाबा मेरा साथ निभाने आयेगा,
मेरे बिगड़े काम बनाने आयेगा ।।
सौंप दी नैया श्याम हवाले,
वो सोचे क्या क्या करना है,
तेरे होते तेरे ‘सचिन’ को,
लहरों से नहीं डरना है,
भव सागर से पार लगाने आएगा,
बाबा मेरा साथ निभाने आयेगा,
मेरे बिगड़े काम बनाने आयेगा ।।
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा,
मेरे बिगड़े काम बनाने आएगा,
हारी बाजी श्याम जिताने आएगा,
बाबा मेरा साथ निभाने आयेगा ।।
इसे भी पढे और सुने-