Bhajan Name- Baba Tere Charno Ki Dhool Bhajan Lyrics (बाबा तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Traditional
Bhajan Singer-Sunny Hari
Music Label-
बाबा तेरे चरणों की
अगर धूल जो मिल जाए
सच कहता हूं बाबा
तकदीर सवर जाये
ये मन बड़ा चंचल है।
कैसे तेरा भजन करूं?
जितना इसे समझाऊं
उतना ही मचलता जाए।
सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है
एक बूंद जो मिल जाए
दिल की कली खिल जाए
बाबा इस जीवन की
बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे
मेरा गम भी निकल जाए