बाबा तेरी याद आती है बड़ी
आती है बड़ी रुलाती है
सारी सारी रात जगाती है याही
आती है जब याद सताती है बड़ी
दर्शन देदो न दर्शन देदो न
बाबा तेरी याद आती है बड़ी
मस्ती में लगते थे जब जय कारे
मंदिर में इतर की वो बोछारे
दर्शन को आते थे प्रेमी सारे
ग्यारस पे आनंद लेते थे सारे
दर्शन देदो न दर्शन देदो न
खाटू की गलियों में जो आते थे
तेरे दीवाने हो जाते थे
लौट के घर को चले आते थे
दिल अपना खाटू छोड़ आते थे
दर्शन देदो न दर्शन देदो न
सोचा न था ये दिन भी आयेगे
दर्शन न हम तेरे कर पायेगे
ग्यारस को भी खाटू सुना होगा
इनता सबर बाबा कैसे होगा
दर्शन देदो न दर्शन देदो न
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स