Bhajan Name- Baba Tu he Dhake Meri Nadaniya Re bhajan Lyrics ( बाबा तू ही ढके मेरी नादानियाँ रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma “GOLU”
Bhajan Singer – Gurpreet Dhariwal
Music Label- Ardaas Bhakti
दोहा- विश्वास को जो पक्का कर दे,
अनदेखा वो एहसास हो तुम,
मैं मानता हूं.. मैं जानता हूं,
मेरे साथ हो मेरे पास हो तुम ll
बाबा तू ही ढके,
मेरी नाकामियां रे,
बाबा तू ही ढके,
मेरी नादानियाँ रे,
जग देखे बस,
खामियां खामियां रे,
तुझ पे ही अब मेरी,
जिम्मेदारियां रे,
जग देखे बस,
खामियां खामिया रे ll
तूने तब मुझे अपना,
बनाया था,
जब अपनों ने भी,
ठुकराया था,
तू ही अब दिलबर,
तू ही जानिया रे,
जग देखे बस,
खामियां खामिया रे ll
विश्वास है तू,
मेरी आस है,
मेरा तन मन धड़कन
सांस है तू,
मुझ पर तेरी है,
निगेहबानिया रे,
जग देखे बस,
खामियां खामिया रे ll
मैंने अब जीवन,
आसान किया,
सुख दुख सब तेरे,
नाम किया,
गोलू अब ना रही है,
परेशानियां रे,
मेरे चारों ओर बाबा की,
निशानियां रे,
बाबा तू ही ढके,
मेरी नादानियाँ रे,
जग देखे बस,
खामियां खामियां रे,
तुझ पे ही अब मेरी,
जिम्मेदारियां रे,
जग देखे बस,
खामियां खामिया रे ll