Bhajan Name- Babosa Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai bhajan Lyrics ( बाबोसा की कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Suraj Mehta
Music Label-
बाबोसा की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
तूफान हो या आंधी,
मेरी नाव चल रही है,
पतवार थामी तूने,
ये आगे बढ़ रही है,
बाबोसा ये करिश्मा,
सरेआम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
मेरे बाबोसा की मुझपे,
रहती सदा नजर है,
जब साथ है बाबोसा,
चिंता ना ही फिकर है,
मेरे दुखो का ये किस्सा,
तमाम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
बाबोसा की कृपा है,
बाईसा का है साया,
मेरी है खुशनसीबी,
दोनों को मैने पाया,
हर घर में अब ‘दिलबर’,
इनका धाम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।
बाबोसा की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करता है चूरूवाला,
करता है चूरूवाला,
मेरा नाम हो रहा है।।