Bhajan Name- Bada Pyara Hai Sawariya bhajan Lyrics ( बड़ा प्यारा हैं सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Gauri Agarwal
Music Lable-
जो भी आया हार के दर पे
तार दिया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा है सांवरिया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा हैं सांवरिया।।
तर्ज – दिल दीवाना बिन।
मैंने माँगा श्याम से थोड़ा,
मुझको बहुत दिया है,
कैसे चुकाऊंगा मैं कर्जा,
जो उपकार किया है,
मैं ना जानू श्याम ही जाने,
क्यों है किया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा हैं सांवरिया।।
बिच भंवर में गर है नैया,
तू क्यों है घबराता,
श्याम को माझी बनाले तू भी,
हारे को है जिताता,
डूबे नहीं वो श्याम के रहते,
जान लिया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा हैं सांवरिया।।
प्रेम भाव से जो भी बाबा,
श्याम को मनाए,
खुश हो जाए गर सांवरिया,
किस्मत को चमकाए,
‘राज मित्तल’ को भी श्याम ने,
थाम लिया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा हैं सांवरिया।।
जो भी आया हार के दर पे,
तार दिया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा है सांवरिया,
तू भी आ के तो देख,
बड़ा प्यारा हैं सांवरिया।।
https://youtu.be/Jwo3f9JYMaY