Bhajan Name- Badi Aas Leke Aaya Baba Mai Tere Daure bhajan Lyrics ( बड़ी आस लेके आया बाबा मैं तेरे द्वारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gaje Ji Bhawani
Bhajan Singer – Meetu Pandit Bhiwani
Music Label-
बड़ी आस लेके आया,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
रख लेना लाज मेरी,
गर्दिश में है सितारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे।।
तर्ज – तेरे दर पे सर झुकाया।
वीरान दिल को तुमने,
गुलशन की रोनके दी,
वीरान दिल को तुमने,
गुलशन की रोनके दी,
देखें है हमने तेरी,
देखें है हमने तेरी,
रहमत के ये नज़ारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेंके आया।।
दिनो पे दुर्बलो पे,
की है दया की छाया,
दिनो पे दुर्बलो पे,
की है दया की छाया,
दिल में बसाया उनको,
दिल में बसाया उनको,
कल थे जो बेसहारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेंके आया।।
हद से गुजर गई है,
मेरी बेकशी कन्हैया,
हद से गुजर गई है,
मेरी बेकशी कन्हैया,
कहीं दुःख ना मार डाले,
कहीं दुःख ना मार डाले,
होते हुए तुम्हारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेंके आया।।
मेरी मुश्किलें हटाकर,
वरदान ऐसा देना,
मेरी मुश्किलें हटाकर,
वरदान ऐसा देना,
‘गजेसिंह’ रोज तेरे,
‘गजेसिंह’ रोज तेरे,
पावन चरण पखारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेंके आया।।
बड़ी आस लेके आया,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
रख लेना लाज मेरी,
गर्दिश में है सितारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे।।