Bhajan Name- Badi kismat se shyam tera dwar paya hai Bhajan Lyrics ( बड़ी किस्मत से श्याम तेरा द्वार पाया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sapna Vishwakarma
Bhajan Singer – Sapna Vishwakarma
Music Lable-
मेरे कर्मो का लेखा,
दर पे तेरे लाया है,
बड़ी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है,
बडी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है ।।
तर्ज – तेरी उम्मीद तेरा इंतजार।
दिल में लाखो ही गम छुपाए है,
मैंने सबको यहाँ दिखाए है,
पर कही इनकी ना दवा पाई,
हार कर तेरे दर पर आई है,
हार कर तेरे दर पर आई है,
देख कर मैंने तुझको,
सारा गम भुलाया है,
बडी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है ।।
दीन दुखियों का तू ही साथी है,
सारी दुनिया मुझे बताती है,
मैंने भी डोर अपने जीवन की,
तेरे हाथों में अब थमा दी है,
तेरे हाथों में अब थमा दी है,
तूने ना जाने कितनो को,
गले लगाया है,
बडी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है ।।
छोड़कर श्याम तेरी चौखट को,
मैं कही भी ना जाउंगी अब तो,
अब यही जीना यही मरना है,
‘शर्मा’ दिल की बताता है तुमको,
‘शर्मा’ दिल की बताता है तुमको,
तेरी चौखट पे बड़ा,
चैन सुकून पाया है,
बडी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है ।।
मेरे कर्मो का लेखा,
दर पे तेरे लाया है,
बड़ी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है,
बडी किस्मत से श्याम,
तेरा द्वार पाया है ।।
Bhajan Video
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स