Bhajan Name- Badshah Ho Gaye Dekhte Dekhte Bhajan ( बादशाह हो गए देखते देखते भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric -Mukesh Bagda
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
तेरी रहमत से प्रेमी तेरे सांवरे,
क्या से क्या हो गए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हो गए देखते देखते।।
जिनकी गिनती जहां के फकीरो में थी,
कोई खुशियां ना जिनकी लकीरों में थी,
जो ना सोचा कभी था वही हो गया,
रंक राजा हुए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।
आ गया चलके जो खाटू के गांव में,
श्याम रखता उन्हें नज़रो की छांव में,
श्याम किरपा से खुशियो के दीपक जले,
सारे गम सो गए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।
खाटू नगरी में चलती है ऐसी हवा,
जिससे गम के मरीज़ों की होती दवा,
भक्त द्वारे पे आया है जो हार के,
श्याम उनके हुए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।
तेरी रहमत से प्रेमी तेरे सांवरे,
क्या से क्या हो गए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स