Bhajan Name- Bajao Maa Ke Naam Ki Tali Bhajan Lyrics ( बजाओ माँ के नाम की ताली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shivranjani Tiwari
Music Lable-
बजाओ माँ के नाम की ताली
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
नौ नौ दिप जले है भवन में,
नौ नौ फूल खिले उपवन में,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
उसने भक्ति पाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
हाथों में उनके लग जाए ताला,
सवामन वाला अलीगढ वाला,
ताली नहीं बजाओगे तो,
ताली नहीं बजाओगे तो,
मिलेगी ना खुशहाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
मीठी मीठी ताली बजाते जाओ,
मैया जी के गुणगान गाते जाओ,
जय माता दिल से बोलो,
जय माता दिल से बोलो,
भर देगी माँ झोली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
माई के जयकारे गाओ,
माँ के नाम की ताली बजाओ,
‘शिवरंजनी’ यहां ताली बजाके,
‘शिवरंजनी’ यहां ताली बजाके,
किस्मत आज बना ली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








