Bhajan Name- Bankar Das Rakh Lena Ayodhya Dham Aaye Hai Bhajan Lyrics ( बनाकर दास रख लेना अयोध्या धाम आए है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Renoo Sharma
Music Lable-
बनाकर दास रख लेना
अयोध्या धाम आए है
सफल करले ये जीवन हम,
यही अरमान लाए है,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आए है।।
तर्ज – अवध में राम आए है।
तेरी चौखट मेरा सर हो,
नहीं किसी दर पे जाऊं मैं,
करूं क्या ऐसा मैं भगवन,
तेरा दीदार पाऊं मैं,
तेरा दीदार पाऊं मैं,
यही अरमान दिल में लिए,
यही अरमान दिल में लिए,
प्रभु जी तेरे धाम आए है,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आए है।।
सुना है तुम हो वरदानी,
बनाते सबकी बिगड़ी हो,
मन इच्छा फल उन्हें देते,
भावना जिसकी जैसी हो,
भावना जिसकी जैसी हो,
दरस पाकर मैं तर जाऊं,
दरस पाकर मैं तर जाऊं,
जो लौ तुमसे लगाई है,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आए है।।
बनाकर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आए है,
सफल करले ये जीवन हम,
यही अरमान लाए है,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आए है।।