Bhajan Name- Banshi Wale Ko Hum Yaad Aane Lage bhajan Lyrics ( बंसी वाले को हम याद आने लगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Amit Kalra Meetu
Music Lable-
बंसी वाले को हम याद आने लगे
कान्हा मंदिर में आंसू बहाने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
अब ना कीर्तन में नर्तन कहीं हो रहा,
अब ना भक्तों का दर्शन कहीं हो रहा,
कितना सुनसान मंदिर पड़ा देख कर,
कान्हा अश्क़ों में भी मुस्कुराने लगे,
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
अब ना याचक कोई ना दया पात्र है,
पूजा को कुछ पुजारी ही बस मात्र है,
अपना जीवन बचाने में सब लग गए,
अपने कान्हा को अब सब भुलाने लगे,
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
उनके सेवक पुजारी भी खाली खड़े,
भक्त सब खो गए उनके छोटे बड़े,
आके प्रसाद कोई लगाता नहीं,
पेट के चूहे अब कुलबुलाने लगे,
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
सोचते हैं ये मैंने क्या लीला घडी,
लौट कर ये तो मुझ पर ही भारी पड़ी,
मेरे भक्तों बिना मेरा क्या मोल है,
सोच कर खुद बखुद पछताने लगे,
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आंसू बहाने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।