Bhajan Name- Barbarik bhajan Lyrics ( बर्बरीक जो आए तेरी शरण में उसको क्या होगी तकलीफ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ricky T GiftRulers
Bhajan Singer – Hansraj Raghuwanshi
Music Label- Hansraj Raghuwanshi
मेरी अंखियों में तेरी छवि,
बस गई सांवरे,
बिन तेरे जीवन की नैया भवर में,
बस गई सांवरे,
मुझको एक तेरा हौसला है बस,
गूँजता नाम तेरा मेरी नस नस,
तूने ही है किया मेरा हाल ठीक,
बर्बरीक… बर्बरीक…
जो आए तेरी शरण में,
उसको क्या होगी तकलीफ ll
तेरे दर से में अगर हो जाऊं जुदा,
तेरे बिन मेरा दिल ना लगे,
खाटू आना जाना मेरा जब से हुआ,
मेरे जीवन के है भाग्य जगे ll
तेरे दर से मैं होके बेखबर,
भटका बाबा,
मैं भटका दर बदर,
भेंट आंसुओं की मैं बाबा,
आया हूं लेकर,
क्या होगा जब मुझको,
तेरी चौखट पर है सर,
मुझको एक तेरा हौसला है बस,
गूँजता नाम तेरा मेरी नस नस,
तूने ही है किया मेरा हाल ठीक,
बर्बरीक… बर्बरीक…
जो आए तेरी शरण में,
उसको क्या होगी तकलीफ ll
इन सम देव ना दूजा कोई,
दीन दयालु ना दाता होई,
भीम सुपुत्र अहिलवती जाया,
कही भीम का पौत्र कहलाया,
यह सब कथा कही कल्पतंर,
रंक न मानो इसमें अंतर,
बर्बरीक विष्णु अवतारा,
भक्तन हेतु तुम मनुज तन धारा ll
कैसे होगा मुझको तेरा,
दीदार सांवरे,
ऐसे ना दो मुझको दिलासा,
मेरे यार सांवरे,
ना हारूंगा जो तेरा साथ हो,
लफ्जों पे मेरे तेरी बात हो,
रातों में जो मैं सो जाऊं कभी,
सपनों में तेरे मेरी रात हो,
तुझ बिना कुछ मेरी औकात हो,
संग तेरे हर पल में सौगात हो,
रातों में जो मैं सो जाऊं कभी,
सपनों में तेरे मेरी रात हो,
मुझको एक तेरा हौसला है बस,
गूँजता नाम तेरा मेरी नस नस,
तूने ही है किया मेरा हाल ठीक,
बर्बरीक… बर्बरीक…
जो आए तेरी शरण में,
उसको क्या होगी तकलीफ,
रहमत की नजर रखना सांवरे ll
तेरे दर्शन से ही होंगे,
मेरे पूरे ख्वाब रे,
तेरी कृपा से ही श्यामा,
मेरी चले नाव रे ll