भर दे रे श्याम झोली भर दे भजन लिरिक्स

भर दे रे श्याम झोली भरदे
भरदे
ना बहला ओ बातों में
ना बहला ओ बातों में ।।


( तर्ज- रिमझिम के गीत सावन गाए )

नादान है अनजान हैं
श्याम तू ही मेरा भगवान है
तुझे चाहूं तुझे पाऊं
मेरे दिल का यही अरमान है
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले
सब लिखा है आंखों में
भरदे रे श्याम झोली भरदे ।।

दिन बीते बीती रातें
अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें
तुझे जाना पहचाना
तेरे झूठे हुए रे सारे वादे
भूले रे श्याम तुम तो भूले
क्या रखा है बातों में
भर दे रे श्याम झोली भरदे ।।

मेरी नैया ओ कन्हैया
पार करदे तू बनके खिवैया
मैं तोहारा, गम का मारा
आजा आजा ओ बंशी के बजैया
लेले रे श्याम अब तो लेले, लेले
मेरा हाथ हाथों में
भर दे रे श्याम झोली भरदे ।।

अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें
तुझे जाना पहचाना
तेरे झूठे हुए रे सारे वादे
भूरे श्याम तुम तो भूले
क्या रखा है बातों में
भर दे रे श्याम झोली भरदे ।।

मेरी नैया ओ कन्हैया
पार करदे तू बनके खिवैया
मैं तोहारा
गम का मारा
आजा आजा ओ बंशी के बजैया
लेले रे श्याम अब तो लेले
लेले, मेरा हाथ हाथों में
भर दे रे श्याम झोली भरदे ।।

मैं हूं तेरा तू है मेरा
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा
मुझे आस है विश्वास है
श्याम भर देगा दामन तु मेरा
झूमें रे श्याम ‘नन्दू’ झूमें
झूमें तेरी बांहों में
भर दे रे श्याम झोली भरदे ।।

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे
ना बहला ओ बातों में
ना बहला ओ, बातों में ।।

Bhajan Singer- Mukesh Bagda

 

  • खाटू के श्याम बाबा आना मेरा स्वीकार करो भजन लिरिक्स

    खाटू के श्याम बाबा आना मेरा स्वीकार करो भजन लिरिक्स

  • जब जब आता हूँ साँवरिया मैं तेरे दरबार भजन लिरिक्स

    जब जब आता हूँ साँवरिया मैं तेरे दरबार भजन लिरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?
सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?