Bhajan Name- Barisho Ki Cham Cham Me Bhajan Lyrics ( बारिशों की छम छम में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anand Raj Anand
Bhajan Singer -Pankaj Mamgai, Vidhi Sharma
Music Lable-T-Series
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।
बिजली कड़क रही है,
हम थम के आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।।
कोई बूढी माँ के संग आया,
कोई तनहा हुआ तैयार,
कोई आया भक्तो की टोली में,
कोई पूरा परिवार,
सबकी आँखे देख रही,
कब पहुंचे तेरे द्वार,
सबकी आँखे देख रही,
कब पहुंचे तेरा द्वार,
छोटे छोटे बच्चो को,
संग लेकर आए है,
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।।
काली घनघोर घटाओ से,
जम जम कर बरसे पानी,
आगे बढ़ते ही जाना है,
भक्तो ने यही है ठानी,
सबकी आस यही है,
की मिल जाए तेरा प्यार,
भीगी भीगी पलकों पर,
सपने सजाए है,
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।।
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे,
रहते है लगे मेले,
मीठा फल वो ही पाते है,
जो तकलीफे झेले,
दुःख पाकर ही,
सुख मिलता है,
भक्ति का ये सार,
मैया तेरे दरश के,
दिवाने आए है,
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।।
रिम झिम ये बरस रहा पानी,
अमृत के लगे समान,
इस अमृत में भीगे पापी,
तो बन जाए इंसान,
कर दे मैया रानी कर दे,
हमपे भी उपकार,
हमने भी जयकारे,
जम जम के लगाए है,
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।।
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।
बिजली कड़क रही है,
हम थम के आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स