Bhajan Name- Barsane Me Bangala Dekha bhajan Lyrics ( बरसाने में बंगला देखा बंगला राधे रानी का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shree C. S. Lahari Ji
Bhajan Singer – Uma Lahari
Music Label-
बरसाने में बंगला देखा
बरसाने में बंगला देखा
बंगला राधे रानी का
बरसाने में बंगला देखा
बंगला राधे रानी का ll
कितना पावन प्रेम बरसता
कितना पावन प्रेम बरसता
ठाकुर और ठाकुरानी का
बरसाने में बंगला देखा
बंगला राधे रानी का
बरसाने में बंगला देखा ll
उड़न खटोले बरसाने के
बैठ बधाई गाई वो बैठ गाई वो
रह रह के वो छवि निहारी
रह रह के वो छवि निहारी
नैनो बीच समाई जो
नैनो बीच समाए वो
नैनो बीच समाए वो
धन्य हुआ है जीवन सारा
धन्य हुआ है जीवन सारा
क्या रुतबा महारानी का
बरसाने में बंगला देखा
बंगला राधे रानी का
बरसाने में बंगला देखा ll
आंखें चार हुई तो टप टप
असवन धारा बह निकली
असवन धारा बह निकली
असवन धारा बह निकली
प्रेम भाव का उठा है लोरा
प्रेम भाव का उठा है लोरा
रूठी किस्मत भी बदली
रूठी किस्मत भी बदली
रूठी किस्मत भी बदली ll
छूकर जैसे मुझको निकला रे
छूकर जैसे मुझको निकला
आंचल राधे रानी का
बरसाने में बंगला देखा
बंगला राधे रानी का
बरसाने में बंगला देखा ll
जन्मजनम लहरी कृपाई
कुंज किशोरी पाऊं मैं
कुंज किशोरी पाऊं मैं
कुंज किशोरी पाऊं मैं ll
हो बिछा रहूं इन पद कमलों में
बिछा रहूं इन पद कमलों में
चरणामृत रज पाऊं मैं
चरणामृत रज पाऊं मैं
चरणामृत रज पाऊं मैं ll
ओ तन मन हारा हाल कहूं
ओ तन मन हारा हाल कहूं
क्या तन मन हारा हाल कहूं
क्या होश कहां गुण ज्ञानी सा
बरसाने में बंगला देखा
बंगला राधे रानी का
ओ बरसाने में बंगला देखा
बरसाने में बंगला देखा
बरसाने में बंगला देखा ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








