Bhajan Name- Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chaiye Bhajan Lyrics ( बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sukhwinder Singh
Music Lable-
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को
आना चाहिए।।
सुन लो ओ माँ के प्यारो,
तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरावाली,
जगदम्बे मेहरावाली,
वो देर ना करेगी,
झोली सदा भरेगी,
पूरी करेगी आशा,
मिट जाएगी निराशा,
बिगड़े काम संवारे,
भव से वो सब को तारे,
श्रद्धा और प्रेम से,
बुलाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।
विनती सुनो हमारी,
ऐ मैया ओशिया वाली,
तेरे दर पे है सवाली,
जाना नहीं है खाली,
बैठे है डेरा डाले,
तेरे भक्त भोले भाले,
तेरे नाम के दीवाने,
आए है जा लुटाने,
मैया दीदार दे दो,
बच्चो को प्यार दे दो,
हीरे मोतियों का ना,
खजाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।
अकबर ने आजमाया,
ध्यानु ने था बुलाया,
ऐ राजरानी आओ,
अम्बे भवानी आओ,
जाए ना लाज मेरी,
सुन लो आवाज मेरी,
दरबार देखता है,
संसार देखता है
घोडे़ का सर कटा है,
मेरा भी सिर झुका है,
गुरुर अभिमानी का,
मिटाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।
तिलोक चंद्र राजा
था भक्त वो भी माँ का
चउपल थी बिछाई
संग खेले महामाई
देखा जो बूँद पानी
कहने लगा भवानी
पानी कहा से आया
कैसी रचाई माया
कैसा ये मजीरा है
मेरा दिल तो डरा है
माँ इसका राज खोलो
अब कुछ मुह से बोलो
कहने लगी भवानी
ऍ मुख अज्ञानी
मुझको ना अजमाऊ
पानी को भूल जाऊ
जिद ना करो ए राजा
कुछ तो डरो ए राजा
बोला वो भी अज्ञानी
मैंने भी मन मे ठानी
ये राज जान लूगा
हर बात मान लूगा
तब मैया बोली राजा
ना भूल जाना वादा
सच सच तुम्हें कहउगी
फिर पास ना राहुगी
सागर मे डोले नैया
मेरा भक्त बोले मैया
हर धम तुझे ही धाऊ
फिर भी मै डूब जाऊ
कसती बचाउ माता
श्रद्धा दिखाऊ माता
मै उसकी भी तो माँ थी
यहा भी थी वाह्य भी
चंचल सुना कहानी
गायब हुई भवानी
पछता रहा था राजा
चिल्ला रहा था राजा
पछता रहा था राजा
चिल्ला रहा था राजा
शक्ति को कभी ना
आजमाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ
आना चाहिए
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स