भगवाधारी छा गये भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Bhagwadhari Cha Gaye Ram Tambu Se Mahlo Mai Aa Gaye ( भगवाधारी छा गये राम तम्बु से महलो में आ गए )
Bhajan Lyric -Kanhiya Mittal
Bhajan Singer – Kanhiya Mittal
Music Lable- Kanhiya Mittal Official

ढोल बजे और नगाड़ा बाजे,
ढोल बजे और नगाड़ा बाजे,
सोने सिंघासन राम बिराझे,
भगवाधारी छा गये…

भगवाधारी छागये,
तम्बु से महलो में आ गए,
भगवाधारी छा गये,
राम तम्बु से महलो में आ गए,
तम्बु से महलो में आ गए॥

राम से बड़ा कोई नाम नहीं,
अयोध्या से बड़ा कोई धाम नहीं,
नारे बहोत है दुनिया में,
जय श्री राम सा नारा नहीं,
जय श्री राम॥

नस नस में राम समागये,
तम्बु से महलो में आ गए,
भगवाधारी छा गये,
राम तम्बु से मंदिर में आ गए,
जय श्री राम॥

मंगल भवन अमंगल हारी,
राज तिलक की करलो तैयारी,
जब हुसे दशरथ अचरच बिहारी,
आ रहे है भगवाधारी,
जय श्री राम॥

आँखों में आँसू आ गये,
मित्तल के आंसू आ गये,
राम तम्बु से मंदिर में आ गए,
भगवाधारी छागये,
तम्बु से महलो में आ गए॥

पहले मिलते थे,
दहसत में दर्शन,
सिर पे सिपायी,
लेकर खड़े गन,
बहुत बुरा हाल था,

अब कोई डरना,
ना कोई पहरा,
सेवादारों का प्रेम है गहरा,
आजादी के पल आ गये,
राम जी,
आजादी के पल आ गये,
आजादी के पल आ गये,
आ गये जी आगये जी आ गये,
क्युकी?

भगवाधारी छा गये,
राम तम्बु से महलो में आ गए,
भगवाधारी छा गये,
तम्बु से महलो में आ गए॥

तम्बु से महलो में,
तम्बु से महलो में,
तम्बु से मंदिर में आ गए॥

इनका भजनों का भी आनंद ले-

  1. हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
  2. सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
  3. सिया राम भजन लीरिक्स
  4. मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
  5. जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
  6. राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
  7. वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
  8. राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
  9. जय श्री राम भजन लीरिक्स
  10. आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
  11. मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
  12. अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
  13. राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
  14. श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
  15. अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
  16. जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
  17. सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
  18. राम आए हैं भजन लीरिक्स
  19. यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
  20. मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
  21. युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
  22. धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
  23. मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई