Bhajan Name- Bhajano Ko Karte Karte Meri Umra Beet Jaye Bhajan Lyrics ( भजनो को करते करते मेरी उम्र बीत जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Radharaman Sharma
Bhajan Singer – Betu & Allya Sharma
Music Lable- Yuki
भजनो को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए,
मुझे मौत भी जो आए,
दरबार में ही आये,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए ।।
तू कहे तो बन के काजल,
तेरी आँख में समाऊं,
तेरी कृपा से ही बाबा,
भजनों को गुनगुनाऊँ,
भजनों को गुनगुनाऊँ,
या काम ऐसा कर दे,
तेरे दिल को जो लुभाए,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए ।।
मुझे आज मिल गई है,
जीवन की मेरी मंज़िल,
श्री श्याम मिल गए है,
बस में नहीं ये दिल,
बस में नहीं ये दिल,
‘आलिया बेटू’ पे जो है,
सब श्याम से मिला है,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए ।।
कहते ‘रमन’ ये खुशियां,
तेरे नाम से लुटा दूँ,
तेरी श्याम अपने दिल में,
तस्वीर भी सजा दूँ,
तस्वीर भी सजा दूँ,
करनी करू मैं ऐसी,
मेरा श्याम मुस्कुराये,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए ।।
भजनो को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए,
मुझे मौत भी जो आए,
दरबार में ही आये,
भजनों को करते करते,
मेरी उम्र बीत जाए ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स