Bhajan Name- Bhakto ke Ghar Aayi Maiya Bhajan Lyrics ( भक्तो के घर आई मैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Annu Ji Chaddha
Music Lable-
भक्तो के घर आई मैया
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा,
देकर दर्शन माँ ने कर दी,
ममता की बरसात
लगा लो जयकारा,
भक्तों के घर आई मैया,
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा।।
तर्ज – सर पर टोपी लाल हाथ में।
बड़ी ही दयालु भवानी,
आदीशक्ति अम्बे रानी,
शेर की सवारी है,
पहाड़ों पे रहने वाली,
झोलियों को भरने वाली,
मैया प्यारी प्यारी है,
उसकी चांदी चांदी जिसके,
सर पे इनका हाथ,
लगा लो जयकारा,
भक्तों के घर आई मैया,
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा।।
माँ की किरपा जब होती,
जलती है पावन ज्योति,
दूर अन्धकार हो,
जिसे चाहती है माता,
वही माँ के दर पे आता,
मैया का दीदार हो,
दामन भर देती है देकर,
खुशियों की सौगात,
लगा लो जयकारा,
भक्तों के घर आई मैया,
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा।।
नौ नौ रूप जगदम्बा के,
प्यारा प्यारा दर्शन पाके,
होते खुशहाल हम,
करते हैं पूजन वंदन,
आठों याम करते सुमिरण,
होते निहाल हम,
‘चोखानी’ संग ‘अन्नू’ करती,
भजनो की बरसात,
लगा लो जयकारा,
भक्तों के घर आई मैया,
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा।।
भक्तो के घर आई मैया,
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा,
देकर दर्शन माँ ने कर दी,
ममता की बरसात
लगा लो जयकारा,
भक्तों के घर आई मैया,
करने मन की बात,
लगा लो जयकारा।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








