Bhajan Name- Bhakto Ke Har Dard Ko Apna Samjhe Sawara bhajan Lyrics ( भक्तों के हर दर्द को अपना समझे सांवरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Itisha Goyal
Bhajan Singer – Itisha Goyal
Music Lable-
भक्तों के हर दर्द को
अपना समझे सांवरा
हारे का सहारा बन के,
नीले चढ़ आए मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा सबका सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
तर्ज – बागबान रब है बागबा।
खाटू की म्हाने याद सताए
खाटू क्यों ना बुलाए बाबा,
खाटू क्यों ना बुलाए,
खाटू क्यों ना बुलाए बाबा,
खाटू क्यों ना बुलाए,
आँखें भी मेरी भर भर आए,
दर्शन क्यों ना दिखाएं बाबा,
दर्शन क्यों ना दिखाएं,
दर्शन क्यों ना दिखाएं बाबा,
दर्शन क्यों न दिखाएं,
कब से तेरे दर्श को तरसे,
हम तो सांवरा,
कब से तेरे दर्श को तरसे,
हम तो सांवरा,
हारे का सहारा बन के,
नीले चढ़ आए मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा सबका सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
खाटू आने को जी ललचाए,
अब तो रहा ना जाए बाबा,
मन मेरा घबराए,
अब तो रहा ना जाए बाबा,
मन मेरा घबराए,
व्याकुलता भी बढ़ती जाए,
कब हम खाटू आए बाबा,
कब हम खाटू आए,
कब हम खाटू आए बाबा,
कब हम खाटू आए,
भक्तों को तुम दर्श दिखा दो,
अब तो सांवरा,
भक्तों को तुम दर्श दिखा दो,
अब तो सांवरा,
हारे का सहारा बन के,
नीले चढ़ आए मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा सबका सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
खाटू की अब टिकट कटा दे,
मोरछड़ी लहरादे बाबा,
मोरछड़ी लहरा दे,
मोरछड़ी लहरादे बाबा,
मोरछड़ी लहरा दे,
अब हमको तो खाटू बुला ले,
संदेशों भिजवा दें बाबा,
संदेशों भिजवा दे,
संदेशों भिजवा दें बाबा,
संदेशों भिजवा दे,
श्याम ‘इतिशा’ रो रो पुकारे,
आजा सांवरा,
श्याम ‘इतिशा’ रो रो पुकारे,
आजा सांवरा,
हारे का सहारा बन के,
नीले चढ़ आए मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा सबका सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
भक्तों के हर दर्द को,
अपना समझे सांवरा,
हारे का सहारा बन के,
नीले चढ़ आए मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा सबका सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।