Bhajan Name- Bhakto Ke Har Kast Mitaye Bhajan Lyrics ( भक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Madhav
Bhajan Singer -Pramod Tripathi
Music Lable- Yuki
भक्तों के हर कष्ट मिटाए,
श्याम प्रभु की ज्योति,
तुझे हर चिंता से मुक्त करेगी,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति ।।
श्याम बहादुर आलूसिंह जी,
ने ये रीत चलाई,
श्याम प्रभु से मिलने की ये,
सबसे सरल उपाई,
मन का अँधेरा दूर भगाए,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति ।।
रंक या राजा जिसने भी,
बाबा की ज्योत जगाई,
श्याम प्रभु ने आकर के,
उसे अपनी झलक दिखाई,
ये ऊंच नीच का भेद मिटाए,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति ।।
ना ही चढ़ाओ अन्न और धन तुम,
ना हिरे ना मोती,
ये ज्योति बस मांगे ‘माधव’,
पापों की आहुति,
ये क्रोध अहम् का भोग लगाए,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति ।।
भक्तों के हर कष्ट मिटाए,
श्याम प्रभु की ज्योति,
तुझे हर चिंता से मुक्त करेगी,
मेरे श्याम प्रभु की ज्योति,
तेरे संकट ये हर लेगी,
श्याम प्रभु की ज्योति,
श्याम प्रभु की ज्योति ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स